नई दिल्ली: केंद्र सरकार वंदे भारत ट्रेन के बाद अब वंदे भारत मेट्रो (Vande Bharat Metro) शुरू करने की तैयारी में हैं.इसके तहत वंदे भारत ट्रेन की तर्ज पर वंदे भारत मेट्रो का पहला रैक तैयार कर लिया गया है. इस साल जुलाई में वंदे भारत मेट्रो के ट्रायल होने की उम्मीद है. यह कपूरथला के रेल कोच फैक्ट्री से जल्द ही ट्रायल के लिए बाहर आएगी.

जानकारी के मुताबिक, शुरुआत में 50 वंदे मेट्रो (VB Metro) शुरू करने के बाद फिर 400 मेट्रो ट्रेनों को शुरू करने की योजना है.यह इंट्रा सिटी ट्रांसपोर्टेशन को लेकर एक बड़ा कदम है.

अगर रूट की बात करें तो देश के 12 बड़े और मंझोले स्टेशन से वंदे भारत मेट्रो चलाई जाएगी. वंदे भारत मेट्रो 12 कोच वाला ट्रेन सेट होगा . इसे आगे चलकर 16 कोच तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें बैठकर और खड़े होकर यात्रा करने की सुविधा होगी.