धनबाद/झारखण्ड: आज दिनाँक 05.07.2024 को अंगार पथरा भूली बस्ती में बी.सी.सी.एल के प्रबंधक और सी.आई.एस.एफ के अफसर के दोआरा जबरान गरीब बस्ती बालो को दारा के धमाके बिस्तापन करने की कोशिश को लोकप्रिय युवा नेता कृष्णा लाला जी ने विफल कर दिया।


जैसे ही कृष्णा लाला जी को पता चला कि प्रबंधक और सीआईएसएफ मिलकर बस्ती के बालों पर अत्याचार कर रहे हैं तब उन्होंने अपने समर्थकों को भेजकर मामले को जाना और जेएमएम का झंडा गाड़ कर उनके धंधली में रोक लगा दिया
गरीबो का बस एक ही मांग है.


सभी लोग चाहते हैं कि उनको सुरक्षित रखा जाए और सभी सुबिधाओं के साथ उनको अपना घर मिले पर कुछ दलालों के कहने पर प्रबंधक और सीआईएसएफ उनको हमेशा घर से जबरदस्ती निकाल कर घर से बेघर कर देते है और फिर मजबूर होकर अनलोगो को असुरचित जगह जाकर बसना पड़ता है
पर अब बहुत हुआ.


जब तक सही फैसला नहीं होगा गरीबों को इंशाफ नहीं मिलेगा तब तक चाहे जो हो जय किसे भी कीमत पर ना तो मशीन चलेगी ना ही कोई बैलेंसिंग होगा अगर कोई भी (पी.ओ ) या (ए.जी.एम.) फिर प्रबंधक अगर जोर जबरदस्ती करते हैं तो हम लोगों को मजबूरी बस आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा और इसका परिणाम बहुत ही जोरदार होगा और उसकी जिम्मेदारी बी.सी.सी.एल. और सीआईएसएफ के अफसरो की होगी।