धनबाद/झारखण्ड : दिनांक 10 5 2024 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कतरास हटिया के काली मंदिर के तृतीय वार्षिक महोत्सव प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भव्य कलश यात्रा जो लिलोरी मंदिर से होते हुए निशितपुर लाइन फाटक पार करते हुए कतरास राजातालाब स्थित काली मंदिर पहुंची इस कार्यक्रम में लायंस क्लब कतरास के तरफ से लगभग 1000 श्रद्धालुओं के लिए पानी और शरबत की व्यवस्था क्लब के सदस्यों द्वारा किया गया।
जिसमें मौके पर मुख्य रूप से डॉक्टर स्वतंत्र, कुमार कृष्ण कन्हैया राय, महेश अग्रवाल, डॉ मधुमाला आदि लायंस सदस्य इसके अलावा कई सामाजिक कार्यकर्ता अमर सेन, अनुराग, रिंकू, विवेक मोदक नामित साहू अमित साहू सहित कई लोगों ने सभी श्रद्धालुओं को शरबत पानी पिलाने में सक्रिय रुप से सहयोग किया।