मुंबई और लखनऊ के बीच मैच के बाद जब लैंगर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उन्होंने एक पत्रकार के घर से आ रहे फोन कॉल को उठा लिया जिससे वहां बैठे सभी लोग हंसने लगे।
लखनऊ सुपर जाएंट्स के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का मजाकिया अंदाज देखने को मिला जब वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। लखनऊ ने शुक्रवार को रोमांचक मुकाबले में मुंबई को हराया। मैच के बाद जब लैंगर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उन्होंने एक पत्रकार के घर से आ रहे फोन कॉल को उठा लिया जिससे वहां बैठे सभी लोग हंसने लगे।
लखनऊ ने दर्ज की थी दूसरी जीत
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराकर आईपीएल 2025 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की थी। लखनऊ ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिचेल मार्श और एडेन मार्करम के अर्धशतकों के दम पर 20 ओवर में आठ विकेट पर 203 रन बनाए। जवाब में सूर्यकुमार यादव ने भी पचासा जड़ा लेकिन उनकी कोशिश बेकार गई और मुंबई निर्धारित ओवर में पांच विकेट पर 191 रन ही बना सकी।
टीम को मिली इस जीत से लखनऊ के ड्रेसिंग रूम में सभी काफी खुश थे। दरअसल मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए लैंगर आए और जब वह पत्रकार के सवालों का जवाब दे रहे थे, तो उसी समय एक पत्रकार के फोन पर घर से फोन कॉल आया। फोन रिकॉर्ड होने के लिए लैंगर के पास रखा था और फोन आने पर लैंगर की निगाह गई। उन्होंने उस फोन को उठाया और बात करने लगे। लैंगर के इस अंदाज को देखकर वहां बैठे सभी लोग हंसने लगे।
मयंक यादव को लेकर क्या बोले कोच?
लैंगर ने इस दौरान तेज गेंदबाज मयंक यादव की चोट को लेकर भी जानकारी दी जो बंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब से गुजर रहे हैं। लैंगर ने कहा, मुझे जो पता है वो यह है कि मयंक एनसीए में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और मैंने उनका गेंदबाजी करते हुए वीडियो देखा है। मयंक ठीक हो रहे हैं जो आईपीएल तथा भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी बात है। हमने देखा कि पिछले साल उन्होंने कितना प्रभाव छोड़ा। मुझे नहीं लगता कि भारत में ऐसा कोई गेंदबाज है जो मयंक से तेज गेंदबाजी कर सकता है। यही कारण है कि उनकी इतनी चर्चा हो रही है।