अजय देवगन-रितेश देशमुख की फिल्म ‘रेड 2’ के रिलीज से पहले फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है। जानिए किस डायलॉग पर सेंसर बोर्ड ने चलाई अपनी कैंची।
अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ रिलीज को तैयार है। 1 मई को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अब सिर्फ दो दिनों का ही समय बाकी रह गया है। फिल्म की कास्ट इसके प्रमोशन में जुटी हुई है। इस बीच फिल्म पर सेंसर की कैंची चली है।
जिसके बाद अब फिल्म सेंसर बोर्ड से भी पास हो गई है। जानकारी के मुताबिक, फिल्म में अधिक कट तो नहीं लगे हैं। हालांकि, फिल्म से अजय देवगन का एक डायलॉग जरूर हटाए जाने की जानकारी सामने आ रही है।
अजय देवगन का ये डायलॉग हटाया
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन की ‘रेड 2’ में सीबीएफसी यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने कोई विजुअल कट नहीं लगाया है। हालांकि, फिल्म से अभिनेता अजय देवगन का एक आठ सेकंड लंबा डायलॉग सीबीएफसी ने काट दिया है।
फिल्म की शुरूआत में आने वाला अजय देवगन का ‘पैसा, ताकत और हथियार’ वाला डायलॉग सीबीएफसी ने फिल्म से हटाने को कहा है। इसके अलावा सेंसर बोर्ड ने फिल्म से ‘रेलवे मंत्री’ शब्द भी हटाने को कहा है। उसकी जगह ‘बड़ा मंत्री’ शब्द इस्तेमाल करने को बोला है। हालांकि, इसके अलावा सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कोई विजुअल कट नहीं लगाया है। यानी कि एक्शन सीन भरपूर देखने को मिलेंगे।
फिल्म को मिला यूए सर्टिफिकेट
फिल्म ‘रेड 2’ को सेंसर बोर्ड से यूए सर्टिफिकेट मिला है। वहीं फिल्म 2 घंटे, 30 मिनट और 53 सेकंड लंबी बताई जा रही है। रेड 2 को मार्च में सीबीएफसी से अपना सेंसर सर्टिफिकेट मिला था।