मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में एक युवा डॉक्टर की मौत हो गई। बता दें कि युवा डॉक्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताला में पदस्थ थे।
उमरिया से एक दुखद खबर सामने आई। जहां मानपुर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताला में पदस्थ युवा डॉक्टर राहुल वर्मा शासकीय निवास मानपुर में मृत अवस्था में मिले। इस घटना की खबर से पूरे डॉक्टर्स और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मियों में शोक की लहर फैल गई।
पन्ना जिले के अजयगढ़ के रहने वाले युवा डॉक्टर राहुल वर्मा के मामा गोविन्द वर्मा ने बताया कि हम सुबह 10 बजे मानपुर पहुंच गए थे, ये ताला बांधवगढ़ में पदस्थ थे। आस पड़ोस वाले देखे और बताए कि रात में ये आवाज दिए कि भाई मेरे को दर्द हो रहा है, पास में डॉक्टर लोग भी रहे तो बोले कि ठीक है हम देखते हैं और वो लोग देखने लगे। उसके बाद तीन बजे करीब रात में ये हादसा हो गया। अभी मैं पास से नहीं देखा हूं, चादर ओढ़े थे जबकि मैं 10 बजे कटनी से आ गया हूं।