मेकअप आर्टिस्ट प्रीतिशील सिंह ने ‘छावा’ के सेट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को देखर लोग प्रीतिशील और विक्की कौशल की तारीफ कर रहे हैं। अब भी देखें तस्वीरें।
छावा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म में तीसरे दिन ही 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर ली है। फिल्म में विक्की कौशल की अदाकारी और लुक की तारीफ हो रही है। फिल्म ‘छावा’ में मेकअप आर्टिस्ट प्रीतिशील सिंह ने विक्की कौशल का मेकअब किया है। हाल ही में प्रीतिशील सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर विक्की कौशल का लुक साझा किया है।
छावा की मेकअप आर्टिस्ट ने शेयर की तस्वीरें
प्रीतिशील सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है, उसमें देखा जा सकता है कि वह घायल होने के बाद भी बहुत ही आक्रामक नजर आ रहे हैं।
उनके बदन से नकली खून बह रहा है। इसके साथ उनके बदन से नकली गोश्त के टुकड़े भी लटक रहे हैं। एक दूसरी तस्वीर में देखा जा सकता है कि विक्की कौशल जंजीरों से बंधे हैं। इसमें उनके पूरे बदन पर जख्म हैं।
लोगों ने मेकअप आर्टिस्ट टीम को किया सलाम
शोशल मीडिया पर फैंस विक्की कौशल और मेकअप आर्टिस्ट की काफी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ‘हमने विक्की की कलाकारी नहीं देखी, इसमें धर्म के रक्षक महावीर छत्रपति शंभाजी महाराज नजर आ रहे हैं।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि ‘बहुत अच्छा काम’। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘जबरदस्त काम’। एक और यूजर ने लिखा है कि ‘मेकअप टीम को सलाम, जय शंभाजी।’
फिल्म के बारे में
आपको बता दें कि ‘छावा’ फिल्म छत्रपति शंभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित फिल्म है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से मुगल शासक औरंगजेब ने छत्रपति शंभाजी महाराज को कैद में कत्ल कर दिया था। फिल्म में विक्की कौशल ने शंभाजी महाराज का किरदार निभाया है, तो वहीं अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार अदा किया है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 33.10 करोड़ रुपये की कमाई थी। अब तक फिल्म ने 121 रुपये कमा लिए हैं।