धनबाद/झारखण्ड : दिनांक 09.04.2024 को मुदीडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी के साथ तेतुलमुडी डिनोबली बस्ती के ग्रामीणों का विभिन्न समस्याओं पर वार्ता हुआ। मुख्य रुप से भीषण गमीॅ को देखते हुए पानी पर विशेष रूप से चर्चा हुआ,परियोजना पदाधिकारी ने अशवस्त किया फिलहाल प्रतिदिन टैंकर के माध्यम से पानी की आपूतिॅ की जाएगी और चुनाव के उपरांत पाइपलाइन के माध्यम से लगातार पानी की आपूतिॅ की जाएगी।

ग्रामीणों द्वारा 18 एकड विवादित भूमि पर न्यायलय से बाहर समाधन ढूढनें पर विचार करने को कहा गया जिस पर परियोजना पदाधिकारी ने उच्च अधिकारियों से बैठक कर सकारात्मक पहल करने की बात कही।पौराणिक मंदिर के विस्थापन पर भी परियोजना पदाधिकारी ने बताया की बिना ग्रामीणें के सहमति या बातचित किए बगैर प्रबंधन द्वारा कोई कार्य नही किया जाएगा वार्ता में मुख्य रूप से सवेॅयर अभय कुमार, विष्णु महतो,गौतम महतो,अजय महतो,दिनेश पासवान,सुधीर महतो,मनीष महतो, मोनू महतो,सोहेल खान,सलीम खान,सुजल कुमार,दिनेश हरि एवं इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *