भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि इन दोनों का फिट होना भारतीय टीम के लिए लाभकारी होगा।

आईपीएल 2025 की समाप्ति के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। जून में दोनों टीमें पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगी। इसके बाद भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी, जहां दोनों टीमें तीन टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के वर्कलोड पर कप्तान रोहित शर्मा ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि हमें कुछ खिलाड़ी आईपीएल के बाद पूरी तरह से फिट चाहिए। ये सबसे मुश्किल काम है।

रोहित ने जताई गेंदबाजों की फिटनेस पर चिंता
बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर बोलते हुए रोहित ने आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों की फिटनेस को मैनेज करने के महत्व पर बात की। रोहित ने आईपीएल के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए कहा- हमें इनमें से कुछ खिलाड़ियों को 100 प्रतिशत फिट रखना होगा। हमें बस यह सुनिश्चित करना है कि वह आईपीएल से वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करें। यह सबसे चुनौतीपूर्ण है, मुझे पता है कि यह केवल चार ओवर का है, लेकिन आप आज खेलते हैं, आप कल यात्रा करते हैं, और फिर आप फिर से खेलते हैं। यह सबसे कठिन हिस्सा है, क्योंकि आप पूरे देश में यात्रा कर रहे हैं और इतने सारे मैच खेल रहे हैं।

बुमराह और शमी पर भी की बात
इस दौरान भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि इन दोनों का फिट होना भारतीय टीम के लिए लाभकारी होगा। हिटमैन ने कहा- मुझे उम्मीद है कि ये दोनों खिलाड़ी और बाकी खिलाड़ी बिना किसी चिंता के आईपीएल खत्म करेंगे। अगर हमारे पास इंग्लैंड जाने के लिए पूरी तरह से फिट टीम है, तो हम वहां शानदार सीरीज खेलेंगे।

जून में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी भारतीय टीम
भारतीय टीम जून में इंग्लैंड का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी। सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी। पहला मैच लीड्स में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट दो जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा जबकि तीसरा मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू होगा। वहीं, चौथा और पांचवां मुकाबला क्रमश: 23 और 31 जुलाई से मैनचेस्टर और ओवल में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *