धनबाद/झारखण्ड : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर आज श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट महिला महाविद्यालय एवं पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में महिला मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक श्री दिलीप कुमार कर्ण, श्री राजकुमार वर्मा, श्री संजय कुमार ने मॉक पोल, 17 ए रजिस्टर का संधारण, एएसडी वोटर, बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में अमिट स्याही लगाने आदि के संबंध में बताया।
प्रशिक्षण के दौरान सेन्टर प्रभारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी सुश्री निशु कुमारी व जिला शिक्षा अधीक्षक श्री भूतनाथ रजवार ने निरीक्षण किया।
मौके पर मास्टर ट्रेनर श्री कुमार वंदन, श्री प्रवीण लाला, श्री केके तिवारी, श्री सुभाष, श्री रामलखन कुमार, श्री नीरज मिश्रा सहित अन्य प्रशिक्षक उपस्थित थे।