कतरास: देश का सबसे बड़ा पर्व आम चुनाव 2024 चल रहा है. चुनाव आयोग शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं. अधिक से अधिक संख्या में मतदान हो इसके लिए हर तरह से प्रयास कर रही है.
लेकिन धनबाद जिले के कई ऐसे मतदान केंद्र हैं जहाँ मतदान कराने से पहले मतदान केंद्र में स्वच्छता का सर्वे नही किया गया है. ऐसे में कई मतदान केंद्रों के आसपास कचड़ों का अंबार लगा हुआ है.
चुनाव के वक़्त जहाँ हर विभाग चुनावी कार्यों में व्यस्त हैं वहीं नगर निगम कतरास के अधिकारी अपने कार्यो में लापरवाही दर्शा रहे हैं.नगर निगम के वार्ड सँख्या एक मे स्थित प्राथमिक विद्यालय बंगला बालक कतरास स्कूल है. यह मतदान केन्द्र भी है. जिसका बूथ सँख्या 200 है. इस बूथ में लगभग हजारों वोटर है.
इस मतदान केन्द्र के रास्ते मे कचड़े का ढेर पड़ा हुआ है. कचड़े से निकलने वाला दुर्गन्ध से आसपास के लोग परेशान रहते हैं. लोग बहुत मुश्किल से नाक मुँह में रुमाल ढककर आना जाना करते हैं.
स्कूली बच्चे, शिक्षक एवं बच्चों के अभिभावक सभी इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं. निगम के द्वारा मतदान केन्द्र के रास्ते की सफाई अब तक नही की गई है. 25 मई को इस मतदान केन्द्र में मतदान होना है.
ऐसे में हज़ारों मतदाता इस बदबूदार रास्ते से मतदान केंद्र तक कैसे पहुंचेंगे? मतदान के लिए लगे लाइनों में घण्टो तक बदबूदार दुर्गंध लेकर कैसे खड़े रहेंगे? नगर निगम अपनी जिम्मेदारी कब समझेगी? क्या स्वच्छ भारत अभियान, स्वच्छता की ओर एक कदम तथा स्वच्छ भारत मिशन आदि जैसी योजनाएं महज एक नारा बनकर रह जायेगा!