प्ले-स्टोर पर दी गई जानकारी के मुताबिक 3A Rupee एप को 10 हजार से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इसे 4.3 की रेटिंग मिली है। 3A Rupee के अलावा Fashion Rupee को लेकर भी सरकार की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।

यदि आप भी इंस्टैंट लोन देने वाले एप से लोन लेते हैं तो अपनी इस आदत को आज ही बंद कर दीजिए। यह हम नहीं, बल्कि सरकार खुद कह रही है।

इस तरह की आदत से आपको भारी नुकसान हो सकता है और यहां तक कि बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है।

इंस्टैंट लोन देने वाले एप आपको कुछ ही मिनटों में पैसे तो दे देते हैं लेकिन उसके बदले कुछ लेते हैं जिसका आभास आपको समय के साथ होगा। अब सरकार ने एक और इंस्टैंट लोन एप को लेकर अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं.

3A Rupee को लेकर सरकार ने जारी किया अलर्ट

गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाली साइबर सिक्योरिटी एजेंसी साइबर दोस्त ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा है कि 3A Rupee एक फर्जी एप है और इसे रिजर्व बैंक ने मान्यता नहीं दी है।

इस एप को डाउनलोड करना और इससे लोन लेना आपको मुसीबत में डाल सकता है।