टेस्सेरैक्ट में इंटीग्रेटेड रडार और डैशकैम दिया गया है जो पहली बार किसी स्कूटर में मिलने वाला फीचर है। सेगमेंट में किसी और स्कूटर में ये फीचर नहीं मिलते हैं।
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलप स्टार्टअप अल्ट्रावायोलेट (Ultraviolette) ने बेंगलुरु में आयोजित अपने सबसे बड़े प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी शोकेस ‘फास्ट फॉरवर्ड इंडिया ’25’ में, अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘टेस्सेरैक्ट’ (Ultraviolette Tesseract) को लॉन्च किया है।
Ultraviolette Tesseract: कीमत, बुकिंग और डिलीवरी
अल्ट्रावायलेट टेस्सेरैक्ट की एक्स-शोरूम कीमत ₹1.50 लाख (एक्स-शोरूम) से कम रखी गई है। हालांकि, बुकिंग कराने वाले पहले 10,000 ग्राहकों को कंपनी एक्स-शोरूम से कम कीमत में स्कूटर बेच रही है।
बुकिंग्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 999 रुपये की राशि देकार बुक किया जा सकता हैं। कंपनी इसकी डिलीवरी की शुरुआत 2026 की पहली तिमाही में करेगी।
Ultraviolette Tesseract: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
टेस्सेरैक्ट में इंटीग्रेटेड रडार और डैशकैम दिया गया है जो पहली बार किसी स्कूटर में मिलने वाला फीचर है। सेगमेंट में किसी और स्कूटर में ये फीचर नहीं मिलते हैं।
कंपनी ने इसमें ओम्निसेंस मिरर्स दिए हैं जो ब्लाइंडस्पॉट डिटेक्शन, लेन चेंज असिस्ट, ओवरटेकिंग असिस्ट और रियल-टाइम कोलिजन अलर्ट्स जैसी सेफ्टी फीचर्स की पेशकश करते हैं। इसके अलावा, इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और डायनेमिक रीजनरेशन भी शामिल हैं। 7-इंच का टचस्क्रीन टीएफटी डिस्प्ले और ओआरवीएम में मल्टी-कलर एलईडी डिस्प्ले राइडर की जागरूकता को बढ़ाते हैं।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में वायोलेट AI कनेक्टिविटी फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। जिसमें राइड एनालिटिक्स, फॉल और टोइंग अलर्ट्स, रिमोट लॉकडाउन, क्रैश अलर्ट और एंटी-कोलिजन वार्निंग सिस्टम शामिल हैं। स्कूटर में 14-इंच के आल टरेन अलॉय व्हील्स लगाए गए है। स्कूटर में 34-लीटर की अंडर-सीट स्टोरेज दी गई है जिसमें आप एक फुल फेस हेलमेट के साथ कई और सामन आसानी से रख सकते हैं।
Ultraviolette Tesseract: रेज और परफॉर्मेंस
टेस्सेरैक्ट में 6kWh की बैटरी है, जो 20 बीएचपी की पीक पावर आउटपुट देती है। यह स्कूटर 261 किमी की आईडीसी रेंज प्रदान करता है और सुपरनोवा फास्ट चार्जिंग के साथ 20-80% चार्जिंग केवल 30 मिनट से कम समय में ही हो जाती है। यह स्कूटर चार रंगों में उपलब्ध है जिनमें सनबर्स्ट सैंड, स्टेल्थ ब्लैक, सोनिक पिंक और सोलर व्हाइट शामिल हैं।