नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने शुक्रवार को कहा कि डिपॉजिटरी में डीमैट रूप में रखी गई प्रतिभूतियों का मूल्य सितंबर, 2024 में 500 लाख करोड़ रुपये (6 हजार अरब डॉलर या 6 ट्रिलियन डॉलर) तक पहुंच गया।
बयान के अनुसार, डिपॉजिटरी को जून, 2014 में 100 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने में 18 साल लगे। नवंबर, 2020 में 200 लाख करोड़ रुपये को छूने में छह साल और लगे तथा 500 लाख करोड़ रुपये के मील के पत्थर को छूने में चार साल लगे।
यह रकम भारत, जापान और जर्मनी जैसी टॉप इकोनॉमीज की जीडीपी से भी अधिक है। भारत की जीडीपी 3.94 ट्रिलियन डॉलर, जापान की जीडीपी 4.11 ट्रिलियन डॉलर और जर्मनी की जीडीपी 4.59 ट्रिलियन डॉलर है।