धनबाद/झारखण्ड : आज दिनांक 9 अप्रैल 2024 को प्रखंड विकास पदाधिकारी बलियापुर श्री राजेश कुमार सिन्हा के द्वारा आसान्न गर्मी को देखते हुए पेयजल संकट से निपटने के लिए प्रखंड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष को प्राप्त शिकायतों एवं निष्पादन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पीएचइडी कनीय अभियंता पेयजल वह संवेदक के कार्यों की समीक्षा की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अलकडीहा में नल जल योजना के तहत पाइपलाइन से कनेक्शन देने हेतु कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया।
बलियापुर पूर्वी के भुस्काडांगा एवं परसबनिया के मेन लाइन के पास जोगनकोचा के रेलवे क्रॉसिंग के पास पाइपलाइन में छेद होने के कारण पानी की सप्लाई बाधित है, जिसे जल्द से जल्द मरम्मती कराकर पानी का सप्लाई आरंभ करने हेतु निर्देश दिया गया।
कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया की आसान्न गर्मी को देखते हुए प्रत्येक दिन प्रखंड अंतर्गत खराब चपकालों की मरम्मती कर दिया जाए।