बिहार: बिहार में गिर रहे पुलों को लेकर सियासी बयानबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है. जेडीयू की ओर से तेजस्वी यादव पर आरोप मढ़ने के बाद अब राजद नेता ने पलटवार किया है. तेजस्वी ने नीतीश सरकार को चुनौती दी है कि अगर वो दोषी हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन का अद्भुत खेल है.

एक इंजन भ्रष्टाचार में लगा हुआ है और एक इंजन अपराध में लगा हुआ है. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि जिस दिन से नीतीश कुमार सीएम बने हैं, सिर्फ 18 महीने को छोड़ दें तो पूरे समय ग्रामीण कार्य विभाग जेडीयू के पास ही रहा है. जदयू कार्यकाल के ही पुल इन दिनों गिर रहे हैं. वहीं जेडीयू की ओर से कहा गया था कि ये विभाग राजद के पास था और इस विभाग को लेने के लिए तेजस्वी जिद पर अड़ जाते थे.