धनबाद/झारखण्ड: आज दिनांक 6 । 7 । 2024 को बिहार जनता खान मजदूर संघ सिजुआ एरिया पांच के सभी क्षेत्रीय एवम यूनिट के पदाधिकारियों ने सिजुआ क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय सभागार में नये पदस्थापित महाप्रबंधक चितरंजन कुमार से परचित हुए परिचय के बाद महाप्रबंधक को पुष्पगुछा देकर बिहार जनता खान मजदूर संघ के पदाधिकारियों से स्वागत किया गया महाप्रबंधक ने भी सभी पदाधिकारियों को स्वागत किये और अपने स्वागत भाषण में कहा कि जो भी समस्या है उस पर हम पहल करेंगे और मेरा हर संभव कोशिश होगा कि समस्या हल हो मैं जहाँ पहले था वहाँ बहुत कार्य किये हैं हम काम करने में विश्वास करते हैं.
आपलोग कम्पनी हित मे सहयोग करे यूनियन की ऒर से भी कम्पनी हित मे सहयोग करने की बाते कहि गयी साथ ही डिपार्टमेंटल माइंस चले एसकेलिय जो जमीन की समस्या हैं उस पर विशेष ध्यान देकर जमीन अधिग्रहण में तेजी लाये ताकि जमीन मिले एवम विस्थापितो को उचित मुआबजा मिले इस पर सकारात्मक बातें हुईं इसपरिचय समारोह में जो मुख्यरूप से उपस्तिथ थे।
ए0 पी0 एम चंदन श्रीवास्तव यूनियन की ओर से बालेश्वर पाठक सतेंद्र सिंह रमेश सिंह महेश सिंह सुदर्शन कुमार चौहान पवन कुमार प्रसाद आनंद सिंह पप्पू सोनी ललन तिवारी पंचू सिंह बृजबिहारी सिंह सुबोध सिंह धर्मेन्द्र सिंह दिनेश कुमार बसंत मल्लाह उत्तम कुमार तिवारी नयन महतो शंकर कुमार एवम अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।