2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे मोहम्मद आमिर और मोहम्मद हफीज ने बतौर सलामी बल्लेबाज बाबर आजम की नई भूमिका के बारे में बात की है।
पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। अब दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरुआती मैच में फिर से भिड़ेंगी। इस सीरीज में पाकिस्तान की टीम ओपनिंग की समस्या से जूझती दिखी और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इसको लेकर समस्याएं बढ़ गई हैं। त्रिकोणीय सीरीज में ओपनिंग करते हुए बाबर आजम पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। ऐसे में पाकिस्तान के दो दिग्गज क्रिकेटर बाबर के इस रोल से नाराज हैं और उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से अपील की है।
आमिर और हफीज ने बाबर की भूमिका पर बात की
2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे मोहम्मद आमिर और मोहम्मद हफीज ने बतौर सलामी बल्लेबाज बाबर आजम की नई भूमिका के बारे में बात की है। दोनों ने पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट के बाबर से ओपनिंग कराने के फैसले की आलोचना की है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई पाकिस्तान टीम से खराब फॉर्म के चलते अब्दुल्ला शफीक को बाहर कर दिया गया था। वहीं, सैम अयूब चोटिल हैं। ऐसे में पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने फखर जमां के साथ बाबर को ओपनिंग कराने का सोचा, जो कि फ्लॉप साबित हुआ।
बाबर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कराने की मांग
बाबर त्रिकोणीय सीरीज में अपनी तीनों पारियों में 30 रन का आंकड़ा पार करने में नाकाम रहे हैं। पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें फिर से तीन नंबर पर बल्लेबाजी कराने की मांग की है। त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में वह 10 रन, दूसरे में 23 रन और तीसरे में 29 रन बना सके थे। तीनों ही मैचों में उन्होंने ओपनिंग की थी। पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहा है कि बाबर को अपनी मजबूती का उपयोग करने की अनुमति दी जानी चाहिए।
‘बाबर पूरी ताकत का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे’
उन्होंने कहा, ‘जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, अगर मुझे नई गेंद से गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला तो मैं अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल नहीं कर पाऊंगा। इसी तरह बाबर की ताकत नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने की है। इस पोजिशन पर वह जानते हैं कि पारी कैसे संवारनी है। टी20 में सलामी बल्लेबाज की भूमिका वनडे और टेस्ट की भूमिका से अलग होती है।’
बाबर अलग-अलग चीजें करने की कोशिश कर रहे’
उन्होंने कहा, ‘वह चरणों में पारी को संवारना जानते हैं। ओपनिंग करते हुए शुरुआती 10 ओवर में आपको मौका लेना होगा। अगले 10 ओवर में आपको साझेदारी बनानी होती है। बाबर को मिली भूमिका अलग है। बाबर एक बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें नंबर तीन पर खेलना चाहिए था। यही उनकी ताकत है। हां, जब आप फंस जाते हैं, तो आप अलग-अलग चीजों की कोशिश करते हैं। शायद मुझे यहां या वहां से रन लेने चाहिए।
हफीज ने बाबर को लेकर पीसीबी से की अपील
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने तीन ऐसे नामों का जिक्र किया है जिन्हें पाकिस्तान को चुनना चाहिए ताकि बाबर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकें। उन्हंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘शान मसूद, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक।
किसी एक को सलामी बल्लेबाज के रूप में लें और बाबर आजम को चैंपियंस ट्रॉफी में नंबर तीन पर खेलने दें। सभी के लिए चीजों को आसान बनाएं।’ पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगा जबकि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से 23 फरवरी को दुबई में भिड़ेगा। बांग्लादेश के खिलाफ उनका अंतिम ग्रुप गेम 27 फरवरी को है।
1- Shaan Masood
2- Imam-ul-Haq
3- Abdullah Shafique