विदेशी पूंजी की निकासी और घरेलू शेयर बाजारों में नरमी के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में एक पैसे टूटकर अपने सर्वकालिक निचले स्तर 84.92 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 84.89 पर खुला।
अमेरिकी फेड के ब्याज दर निर्णय से पहले निवेशकों के सतर्क रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक जैसे ब्लू-चिप शेयरों में बिकवाली के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई।
सेंसेक्स इस दौरान 1000 अंकों तक टूट गया। 11 बजकर 19 मिनट पर 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 617.83 (0.75%)अंक गिरकर 81,130.74 अंक पर आ गया। वहीं एनएसई निफ्टी 199.75 (0.81%) अंक गिरकर 24,468.50 अंक पर आ गया।