कतरास —होली और रमज़ान के मद्देनजर क्षेत्र में शांति ब्यवस्था बहाल करने हेतु बाघमारा एसडीपीयो आनंद ज्योति मिंज और कतरास थानेदार असित कुमार सिंह दल बल के साथ कतरास थाना चौक से मस्जिद पट्टी सब्जी पट्टी बस स्टैंड होते हुए छाताबाद तक किया फ्लैग मार्च* एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने कहा कि शांति व्यवस्था बहाल रखना है, होली का त्योहार रंगों का त्यौहार है इसे आनंदपूर्वक मनाएं ,अफवाहों में ध्यान ना दें ,किसी भी प्रकार की अफवाह में ना पड़े, कतरास पुलिस सभी संबंदनशील इलाकों में तैनात रहेगी।