बाइक की माइलेज बढ़ाने के लिए रेगुलर सर्विस करवाना जरूरी है। इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी बाइक मॉडल का रिकमेंडेड सर्विस इंटरवल देखें।
समय पर मेंटेनेंस नहीं करने के वजह से बाइक में कई दिक्कतें आने लगती हैं। बाइक की लंबे समय तक मेंटेनेंस नहीं की जाए तो बाइक झटके लेने लगती है, बीच रास्ते में बंद होने जाती है और उसकी माइलेज भी कम हो जाती है।
बाइक की माइलेज ठीक रखने के लिए इंजन ऑयल, एयर फिल्टर, ऑयल फिल्टर जैसी कई चीजों को समय पर बदलवाना जरूरी है। हालांकि, एक चीज पर न ही बाइक चालक गौर करते हैं और न ही मैकेनिक।
आज हम आपको बाइक में लगने वाली एक ऐसे सस्ते पार्ट के बारे में बता रहे हैं, जिसे बदलवाने से बाइक स्मूथ तो चलेगी, साथ में माइलेज भी बढ़ जाएगी।
बाइक में चेंज करें 100 रुपये की ये चीज
अगर आप लंबे समय तक बाइक की सर्विस नहीं करवाते हैं या फिर अक्सर बाइक को रफ तरीके से चलाते हैं तो उसकी इंजन में लगने वाला स्पार्क प्लग (Spark Plug) जल जाता है। स्पार्ग प्लग की दिक्कत अक्सर बीएस-4 या उससे भी पुराने बिना फ्यूल इंजेक्शन (FI) सिस्टम वाली बाइक्स में देखी जाती है।
बाइक के चलने से स्पार्क प्लग में कार्बन जम जाता है, जिससे बाइक झटके लेने लगती है। स्पार्क प्लग को साफ कर उसे दोबारा इस्तेमाल में लाया जा सकता है, लेकिन ज्यादा जल जाने पर उसे बदल देना ही बेहतर होता है।
मार्केट में किसी भी अच्छी कंपनी के स्पार्क प्लग की कीमत 100-120 रुपये तक होती है। जरूरत पड़ने पर आप इसे मैकेनिक से बदलवा सकते हैं।
याद रखें माइलेज बढ़ाने के ये टिप्स
बाइक की माइलेज बढ़ाने के लिए रेगुलर सर्विस करवाना जरूरी है। इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी बाइक मॉडल का रिकमेंडेड सर्विस इंटरवल देखें। यह बाइक के मैनुअल पर लिखा होता है। यदि आपके पास मैनुअल नहीं है तो आप इंटरनेट पर अपनी बाइक मॉडल का नाम डालकर सर्विस इंटरवल सर्च कर सकते हैं। इससे आपको पता चलेगा कि बाइक को कितने समय में सर्विस करवाते रहना है।
बेहतर माइलेज के लिए बाइक के टायरों में हमेशा सही एयर प्रेशर रखें। सर्विसिंग के समय बाइक के चेन को ल्यूब करवाएं। इससे बाइक खुलकर चलेगी। इसके अलावा, इंजन ऑयल कब चेंज करना है, इसका भी ध्यान रखें।