धनबाद/झारखण्ड : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार दिनांक 19 अप्रैल 2024 को आसान्न लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त प्रखंड विकास पदाधिकारी बलियापुर श्री राजेश कुमार सिन्हा के द्वारा ग्राम पंचायत अलकडीहा, मुकुन्दा एवं सुरुंगा के कुल 13 मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण एवं एएमएफ सत्यापन किया गया।
मुकुन्दा पंचायत अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुकुंद के मतदान केंद्र संख्या 286 एवं 287 में शौचालय की मर्मती कर ली गई है एवं सुरक्षा की दृष्टि से नया दरवाजा भी लगा दिया गया है। मतदान केंद्र संख्या 290 नया प्राथमिक विद्यालय हरिबोल थाना मुकुन्दा में रैंप सुदृढ़ीकरण कराया जा रहा है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक को अविलंब एएमएफ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
ग्राम पंचायत सुरूँगा स्थित मतदान केंद्र संख्या 302, 303 304 एवं 305 उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुरूँगा में चापाकल खराब थी जिसकी मरम्मती करा ली गई है। मतदान केंद्र संख्या 306 प्राथमिक विद्यालय जोगन कोचा का भी निरीक्षण कर एएमएफ सुदृढ़ीकरण के संबंध में किया जा रहे हैं कार्यों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र अवस्थित संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभारी को पर्याप्त पेयजल की उपलब्धता, परिसर की साफ सफाई, शौचालय की साफ सफाई करने का विशेष निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक/ प्रभारी शिक्षक उपस्थित थें।