लोयाबाद : पांच नंबर नीचे बस्ती में साबिर मंसुरी की मकान से चोर 32 इंच की एलईडी टीवी व रिमोट चोरी कर ले गया.जिसकी कीमत 18000 रूपया बताई जा रही है.
रूम के दरवाजा का कुंडी उखाड़कर घटना को अंजाम दिया गया.घटना के वक्त घर खाली था.करीब ढाई महीने पहले साबिर पूरे परिवार के साथ गांव जमुई गया था.
ससुर ताहिर मंसुरी रोजाना दिन में चक्कर लगाकर कर घर की रखवाली करता था.रविवार को जब ताहिर ने एक रूम का कुंडी टूटा हुआ पाया तो देखा कि अंदर एलइडी टीवी गायब है.
दामाद साबिर को सूचना दी गई.सोमवार सुबह जब साबिर गांव से लौटा तो पुलिस को खबर किया गया.साबिर ने कहा कि वहां आसपास के लोग कह रहे थे कि चोर को सिर्फ एलईडी की कमी रहा होगा.इसलिए एलईडी ले गया.बाकी सामानों को हाथ तक नही लगाया.