दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में किया जा रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत काफी शानदार रही है। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम भी वर्ल्ड कप के लिए काफी मजबूत नजर आ रही है। उन्हें अपने पहला मुकाबला 6 जून को ओमान के खिलाफ खेलना है। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के एक स्टार खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है। इस खिलाड़ी ने अपने शानदार फॉर्म के पीछे हाल ही में खेले गए आईपीएल 2024 को श्रेय दिया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस हैं।