रिलायंस जियो ने इंटरनेट एक्सपीरियंस और कवरेज कैटेगरी में एयरटेल को पीछे छोड़ दिया है। जियो को औसत 90 Mbps डाउनलोड स्पीड मिली है। 5G नेटवर्क के मामले में भी जियो सबसे आगे है। हालांकि जियो से करीब 10 मिलियन यूजर्स ने नाता तोड़ लिया है। टैरिफ में बढ़ोतरी के कारण यह देखा गया है।

रिलायंस जियो में यूजर्स को इंटरनेट एक्सपीरियंस काफी अच्छा मिलने वाला है। भारत में जियो की तरफ से फास्ट इंटरनेट के लिए जाल भी बिछाया जा रहा है। जियो में भारत को नया अवॉर्ड भी मिला है और कंपनी 66.5 प्रतिशत हासिल करके ये काफी अच्छा ऑप्शन साबित होती है। एयरटेल के मुकाबले ये 3.2 प्रतिशत ज्यादा पॉइंट्स हैं।

अक्टूबर 2024 के दौरान ये टेस्टिंग हुई है और जियो ने इसमें बाजी मार ली है। मोबाइल एप्लीकेशन में भी ये सपोर्ट हासिल किया गया है।