धनबाद : पुराना बाजार जामा मस्जिद में आज रमजान उल मुबारक के आखिरी जुमे की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई इसी दौरान भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुमें की नमाज अदा की इसी दौरान जामा मस्जिद के इमामों खतीब जानकारी देते हुए बताया कि रमजान बरकत इबादत और रहमत का महीना है इसमें ज्यादा से ज्यादा नेक करें और अपने आस-पड़ोस के लोगों का ख्याल रखें वही जामा मस्जिद के सदर अफजल खान ने बताया कि लोग अपने घरों को लौटकर ईद की नमाज अदा करने आते हैं दूर दराज में रहते हैं लोग दूर दराज रहकर भी अपने घर ईद मनाने को आते हैं ऐसे ही हम तमाम मुसलमान से गुजारिश करते हैं कि रमजान तो रमजान आम दिनों में भी नमाज का अहतामाम करें यही दिन इस्लाम सिखाता है