नगर आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
धनबाद/झारखण्ड : दिनांक 8 अप्रैल 2024 को पीडब्ल्यूडी आईकॉन प्रमोद कुमार यादव द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीता कुजूर एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, श्री नियाज अहमद ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में समाज कल्याण के कर्मचारी प्रमोद कुमार व अन्य कर्मी मौजूद थे।
यह जागरूकता रैली रणधीर वर्मा चौक से शुरू हुई जो कि नगर निगम कार्यालय होते हुए सिटी सेंटर चौक, मेमको मोड़ से नए समाहरणालय भवन में समाप्त हुई।
इस जागरूकता रैली में पीडब्लूडी वोटर ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, ट्राई मोटरसाइकिल आदि के साथ सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने शहर वासियों से 25 मई के दिन अपने मत का प्रयोग करने की अपील की।
पीडब्ल्यूडी आईकॉन प्रमोद कुमार यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मताधिकार हमारी सबसे बड़ी ताकत है, हमें मजबूत राष्ट्र व मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए।
सभी मतदाताओं को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए 25 मई को बिना किसी डर और लालच के मतदान केंद्रों पर जाकर अपना मतदान करें।