धनबाद/झारखण्ड : लोकसभा चुनाव के सफल एवं त्रुटि रहित क्रियान्वयन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर पीठासीन पदाधिकारियों को 2 बैलट यूनिट कनेक्ट करने का प्रशिक्षण दिया।

इस क्रम में सभी पीठासीन पदाधिकारियों को बताया गया कि मतदान के लिए यदि 2 बैलट यूनिट मिलते हैं तो वीवीपैट और कंट्रोल यूनिट से कैसे सभी मशीनों को आपस में कनेक्ट करना है। इसकी सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक जानकारी मास्टर प्रशिक्षक श्री पुष्कर चन्द्र झा एवं श्री शिरोमणि दुबे के द्वारा दिया गया।

प्रशिक्षण सत्र में सहायक नगर आयुक्त श्री प्रसून कौशिक, श्री उमेश लाल, श्री संजय कुमार, श्री दिलीप कर्ण, श्री राजकुमार वर्मा, श्री अजीत सिंह, श्री सुरेश कुमार, श्री अनूप बाजपेयी, श्री सियाराम सिंह आदि उपस्थित थे।