दिल्ली : भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मैच नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
वही आयरलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा जबर्दस्त लय में नजर आ रहे थे, लेकिन अर्धशतक लगाने के बाद वह इंजरी का शिकार हो गए. जिसकी वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन से बाहर जाना पड़ा था. इसके बाद से फैंस लगातार रोहित के हेल्थ को लेकर परेशान थे।
इसका जवाब सामने आ गया है, भारतीय टीम को रविवार (9 जून) को पाकिस्तान का सामना करना है।
उससे पहले रोहित शर्मा को नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए देखा गया है. इस दौरान वह बिल्कुल सहज भी नजर आए, इसका मतलब है वह पूरी तरह से फिट हैं और भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में अपने बल्ले की चमक बिखरने के लिए तैयार हैं।