भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान मोहम्मद अमान जापान के खिलाफ शतक जड़कर सुर्खियों में छाए हुए हैं। सोमवार को खेले जा रहे मुकाबले में युवा बल्लेबाज ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सात चौकों की मदद से 122 रनों की नाबाद पारी खेली और जापान के सामने 340 रन का लक्ष्य रखा।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं रहा। उनकी कहानी किसी फिल्म की पटकथा से कम नहीं है। आइये जानते हैं
इस तरह हुआ क्रिकेट से लगाव
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जन्मे मोहम्मद अमान 2011 में क्रिकेट से मुखातिब हुए थे। भारत ने 1983 के बाद दूसरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे विश्व कप की ट्रॉफी जीती थी।
तब अमान सिर्फ पांच वर्ष के थे। बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्होंने भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया ऐतिहासिक फाइनल मुकाबला अपने पड़ोसी की टीवी पर देखा था।
भारत की छह विकेट से जीत के बाद सभी ने जमकर जश्न मनाया । तब अमान छोटे थे, लेकिन क्रिकेट से उनका एक खास रिश्ता बन गया। उन्होंने पहले गली-मोहल्ले में खेलना शुरू किया, बाद में शहर में होने वाले छोटे-बड़े टूर्नामेंट्स में भाग लेना शुरू किया।