फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ का मामला अब कानूनी तौर पर पेचीदा होता जा रहा है। अक्षय कुमार की टीम के नोटिस के बाद अब परेश रावल के वकील ने भी इस मामले पर बयान जारी कर दिया है। 

बॉलीवुड की आइकॉनिक कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी’ के तीसरे पार्ट से परेश रावल के किनारा करने के बाद अब इस विवाद ने कानूनी रूप ले लिया है। ‘बाबू राव’ का किरदार निभा चुके परेश रावल के इस फैसले ने पूरी इंडस्ट्री को चौंका दिया। अब एक्टर के वकील ने मामले पर अपनी तरफ से बयान जारी कर दिया है।

परेश के फिल्म छोड़नी की असली वजह
परेश रावल का ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होना यूं ही नहीं हुआ। उनके वकील की मानें तो परेश ने फिल्म साइन करने के बाद प्रोडक्शन टीम से बार-बार स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले और फाइनल कॉन्ट्रैक्ट की मांग की, लेकिन उन्हें कुछ नहीं दिया गया। बिना ठोस योजना और दस्तावेजों के चलते परेश ने फिल्म छोड़ने का फैसला लिया है।

‘भरोसे पर साइन किया टर्म शीट’
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट की मानें तो परेश रावल ने मार्च में फिल्म की टर्म शीट पर साइन किया था। यह साइनिंग एक दूसरी फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग के दौरान हुई और वह भी बिना किसी लीगल सलाह के। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार ने परेश से कहा, ‘भरोसा रखो, लंबा कॉन्ट्रैक्ट बाद में देखा जाएगा।’ इसी व्यक्तिगत भरोसे पर परेश ने टर्म शीट पर साइन कर दिया।

जबरन कराई गई प्रमोशनल शूटिंग?
परेश रावल के वकील का दावा है कि अप्रैल में एक्टर से एक प्रमोशनल वीडियो शूट करने को कहा गया, तब तक फिल्म की स्क्रिप्ट तक फाइनल नहीं हुई थी। यह शूट ‘भूत बंगला’ के सेट पर कराया गया। परेश ने इसे टालने की कोशिश की, लेकिन आईपीएल के प्रमोशनल डेडलाइन का हवाला देकर शूट पूरा करवाया गया।

परेश ने वापस की साइनिंग अमाउंट
वकील के मुताबिक जब परेश रावल को लगा कि प्रोजेक्ट में कोई स्पष्टता नहीं है और योजना अधूरी है, तब उन्होंने 11 लाख रुपये की साइनिंग राशि वापस कर दी, वह भी 15% ब्याज के साथ। लेकिन इसके बावजूद अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ ने उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया।

फ्रेंचाइजी के राइट्स पर भी फंसा पेंच
इस मामले में एक और मोड़ तब आया जब मूल निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने टीम को नोटिस भेजा कि उनके बिना किसी को भी ‘हेरा फेरी’ ब्रांड का यूज करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने फ्रेंचाइजी के सभी कैरेक्टर्स और नामों के राइट्स भी खुद के पास होने का दावा किया है।

कानूनी मोर्चे पर टकराव
अब दोनों पक्षों की ओर से कानूनी लड़ाई तेज हो चुकी है। एक ओर परेश रावल की टीम कह रही है कि उन्होंने हर कदम कानूनी रूप से सही तरीके से उठाया, तो वहीं अक्षय के प्रोडक्शन हाउस का आरोप है कि परेश ने फ्रेंचाइजी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया।