बिहार/पटना : पटना के पुनपुन में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के युवा नेता सौरभ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. देर रात पुनपुन के बढ़ईया कोल शादी समारोह से आने के दौरान सौरभ की गोली मारकर हत्या की गई.
इसके बाद आक्रोशित लोगों ने पटना-गया मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस अभी तक हत्यारोपियों की पहचान नहीं कर पाई है. बाइक पर सवार चार हमलावरों ने देर रात सौरभ कुमार पर उस समय गोलियां चला दी, जब वह अपने दोस्तों और परिवार के साथ एक शादी समारोह से लौट रहे थे.