एपल के लिए आईफोन बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन के साथ-साथ टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और पेगाट्रॉन साल 2021 से ही भारत में प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के तहत आईफोन का उत्पादन कर रही हैं।

अगर आप सोच रहे हैं कि देश से प्रीमियम स्मार्टफोन एक्सपोर्ट करने के मामले में Samsung और Xiaomi जैसी कंपनियां आगे हैं, तो ऐसा नहीं है। दरअसल, चालू वित्त वर्ष (2024-2025) में अमेरिकी स्मार्टफोन निर्माता एपल (Apple) ने भारत से सबसे ज्यादा स्मार्टफोन निर्यात किए हैं। वित्त वर्ष 2024-2025 के पहले 10 महीनों के दौरान एपल के iPhone का निर्यात 31% बढ़कर एक लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया।

पिछले वित्त वर्ष (2023-24) की समान अवधि में कंपनी ने देश से 76 हजार करोड़ रुपये के आईफोन निर्यात किए थे। ऐसा पहली बार है कि एपल का निर्यात 1 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया।

एपल ने इस साल जनवरी में रिकॉर्ड 19 हजार करोड़ रुपये का आईफोन निर्यात किया। बता दें कि एपल के लिए आईफोन बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन के साथ-साथ टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और पेगाट्रॉन साल 2021 से ही भारत में प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के तहत आईफोन का उत्पादन कर रही हैं। इससे पहले दिसंबर 2024 में एपल ने सबसे ज्यादा 14 हजार करोड़ रुपये के आईफोन निर्यात किए थे।

बीते अक्तूबर महीने से एपल का स्मार्टफोन निर्यात हर महीने 10 हजार करोड़ रुपये से उपर ही रहा है। एपल ने 4 साल पहले अपनी सप्लाई चेन को चीन से भारत में शिफ्ट करना शुरू किया था। भारत स्मार्टफोन के निर्यात के मामले में टॉप-10 देशों में है। वित्त वर्ष 2014-15 में भारत से निर्यात होने वाले प्रोडक्ट्स में स्मार्टफोन का स्थान 167वां था, अब यह दूसरा प्रमुख प्रोडक्ट बन चुका है। एपल ने भारत में प्रोडक्शन बढ़ाने के साथ ही घरेलू सप्लाई चेन को भी दुरुस्त करने पर काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *