धनबाद : धनबाद में शनिवार को लोकसभा चुनाव कराने के लिए तीन डिस्पैच सेंटर से 2378 पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई है। बाजार समिति, धनबाद पॉलीटेक्निक व निरसा पॉलीटेक्निक डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो गईं।

2378 पोलिंग पार्टियों में 10 हजार 463 मतदानकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पोलिंग पार्टियां, डिस्पैचकर्मी व अधिकारियों का सुबह पांच बजे से सेंटर में आना शुरू हो गया।

सुबह सात बजे के बाद डिस्पैच सेंटर पर बड़ी संख्या में लोगों का जुटान हो गया। करीब आठ बजे से पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हुई।

इसके बाद एक-एक कर पोलिंग पार्टियों को अपने-अपने बूथों के लिए रवाना किया जाने लगा। डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि कंट्रोल रूम में सभी पीठासीन पदाधिकारी को अपनी-अपनी पोलिंग पार्टियों के बूथों पर पहुंचने की रिपोर्ट करने को कहा गया।

पोलिंग पार्टियों के साथ-साथ पुलिस बल को भी टैग किया गया है। धनबाद संसदीय क्षेत्र में 25 मई की सुबह 7.00 बजे से 2539 बूथ पर मतदान शुरू होगा। सभी स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) व फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम (एफएसटी) को सक्रिय कर दिया गया है।