धनबाद /झारखण्ड : धनबाद के जोड़ा फाटक स्थित पाटलिपुत्र हॉस्पिटल में अत्याधुनिक कैथ लैब का शुभारंभ ।

धनबाद के जोड़ा फाटक स्थित पाटलिपुत्र हॉस्पिटल में अत्याधुनिक कैथ लैब का उद्घाटन होने जा रहा है।

इस नई सुविधा के तहत हृदय रोगों के उपचार के साथ-साथ ब्रेन एंजियोग्राफी और मस्तिष्क संबंधी चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

आयोजित प्रेस वार्ता में पाटलिपुत्र हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. निर्मल ड्रोलिया ने जानकारी दी कि अस्पताल मरीजों को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में रविवार को कैथ लैब की शुरुआत की जा रही है, जिससे धनबाद और आसपास के मरीजों को उन्नत हृदय एवं मस्तिष्क उपचार की सुविधाएं मिलेंगी।

इस मौके पर प्रेस वार्ता में डॉ. निर्मल ड्रोलिया, डॉ. निखिल ड्रोलिया और हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल भी उपस्थित रहे। उन्होंने इस नई तकनीक और मरीजों को होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की।

उद्घाटन समारोह पाटलिपुत्र अस्पताल में स्थापित इस कैथ लैब का उद्घाटन 16 फरवरी 2025 को धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो एवं विशिष्ट अतिथि विधायक राज सिन्हा के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा।

आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं की ओर एक कदम और डॉ. निखिल ड्रोलिया ने बताया कि यह एडवांस कैथ लैब फीलिप्स कंपनी की अत्याधुनिक तकनीक से युक्त है, जिससे अस्पताल में लगभग सभी प्रकार के हृदय रोगों का उपचार संभव हो सकेगा।

इस लैब के माध्यम से हृदय रोग से जुड़े उपचार जैसे एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर प्रत्यारोपण आदि किए जाएंगे। अब मरीजों को बेहतर उपचार के लिए अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे समय और धन की बचत होगी।

विशेषज्ञों की सलाह हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल ने बताया कि यदि किसी मरीज को छाती में भारीपन, दर्द, या अत्यधिक पसीना आने जैसे लक्षण महसूस हों, तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। समय पर इलाज होने से गंभीर स्थितियों से बचा जा सकता है।

यह अत्याधुनिक सुविधा धनबाद और आसपास के मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगी। यह पहल क्षेत्र में उन्नत चिकित्सा सुविधाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *