धनबाद/झारखण्ड : देशभर में धूमधाम के साथ मनाया गया ईद-उल फितर। ईद की नमाज अदा करने बड़ी संख्या मुस्लिम भाई धनबाद के रेलवे ग्राउंड पहुंचे वही ईद की नमाज अदा कर अमन की दुआ मांगी गई।
जामा मस्जिद धनबाद के इमाम साहब ने नमाज अदा करायी, उन्होंने ईद की मुबारकबाद देते हुए लोगों से अमन व शांति की दुआएं करने के लिए कहा। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी, लोगों ने कहा ईद का त्योहार खुशियों और भाईचारे का त्योहार है।
रमजान का पाक महीना पूरा होने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है, रमजान में कठिन रोजा रखने के बाद रोजदारों को ईद की खुशी नसीब होती है।