तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ खेला जाएगा। सुबह 11 बजे से खेले जाने वाले मुकाबले में भारत 2-0 की अजेय बढ़त बनाने का लक्ष्य लेकर उतरेगा।

पहले वनडे में छह विकेट से शानदार जीत के बाद भारतीय महिला टीम की नजर दूसरे मैच में जीत पर टिकी होगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ खेला जाएगा। सुबह 11 बजे से खेले जाने वाले मुकाबले में भारत 2-0 की अजेय बढ़त बनाने का लक्ष्य लेकर उतरेगा। 

युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजरें
कप्तान स्मृति मंधाना ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखकर 41 रन बनाकर भारत को ठोस शुरुआत दिलाई जबकि प्रतिका रावल और तेजल हसब्निस ने शतकीय साझेदारी निभाकर टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया। भारत के लिए यह जीत इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाजी की अगुआ रेणुका सिंह को आराम दिया गया है और वे इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *