गिरिडीह : देवरी थाना क्षेत्र के हरला स्थित नावाआहर तालाब में डूब जाने से गरडीह गांव निवासी कृष्णा विश्वकर्मा के 10 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार व रमेश राणा के 11 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार की मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के गरडीह गांव के कुछ बच्चे गुरुवार की पूर्वाह्न साढ़े दस बजे स्थान के लिए हरला स्थित तालाब गए थे। जहां पर स्न्नान क्रम में ग्यारह बजे दो बच्चे तालाब में डूब गए। तालाब में मौजूद अन्य बच्चों के द्वारा ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी गयी।
जानकारी मिलने के बाद गांव के लोग तालाब पर पहुंचकर तालाब में डूबे बच्चों की खोजबीन शुरू की गयी। लगभग आधा घण्टा की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को तालाब से निकाला जा सका।
तालाब से निकाले जाने के बाद दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सक के द्वारा दोनो को मृत घोषित कर दिया गया।