उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस एवं मलेरिया के रोकथाम, जांच एवं उपचार समेत विभिन्न बिंदुओं को लेकर समाहरणालय स्थिति कार्यालय कक्ष में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया के जांच हेतु टेस्ट किट की उपलब्धता, जिले में पिछले 1 माह में हुए कुल जांच रिपोर्ट की समीक्षा, पॉजिटिव पाए गए मरीजों के इलाज की समीक्षा, दवाईयों की उपलब्धता, डेथ केस की समीक्षा, निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य की समीक्षा, एण्टी लार्वा केमिकल का छिड़काव, वार्ड वाईज फॉगिंग और साफ सफाई कराने समेत विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा की।

सिविल सर्जन ने बताया कि मलेरिया व डेंगू के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर मच्छर के लार्वा की जांच कर रही है।

उपायुक्त ने लक्ष्य के अनुरूप जांच नही करने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने जांच की गति को बढ़ाने एवं पॉजिटिव मरीजो को सही उपचार देने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि किसी के स्वास्थ्य से लापरवाही करने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त ने बाघमारा, निरसा एवं गोविंदपुर में एन्टी मलेरिया प्रोग्राम की खराब स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने आखिरी तीन महीने में डेंगू एवं मलेरिया से हुए मरीजों के डेथ की रिपोर्ट उपलब्ध कराने हेतु सिविल सर्जन को निर्देशित किया।

मौके पर अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) श्री पीयूष सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, डब्ल्यूएचओ सर्विलेंस ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार तिवारी, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार, जिला वीबीडी कंसलटेंट श्री रमेश सिंह, एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ एस.के. चौधरी, माइक्रो बायोलॉजिस्ट एसएनएमएमसीएच समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहें।