नई दिल्ली : टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी आखिरदार अपने देश वापस आ गए हैं. विश्व विजेता खिलाड़ी दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर पहुंचे हैं.
वहीं, अब भारतीय टीम के खिलाड़ी एयरपोर्ट से ITC मौर्या के लिए रवाना हो गए हैं. एयरपोर्ट पर भारतीय खिलाड़ियों की पहली तस्वीर सामने आई है.
अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को बधाई देने वाले पोस्टर और राष्ट्रीय ध्वज लहराते सैकड़ों प्रशंसक लगातार हो रही बारिश के बावजूद विजयी खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर कतार में खड़े थे.