दिल्ली : आज हम आपको बताएंगे कि राजस्थान रॉयल्स की टीम के वे कौन कौन से खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। भारत के जो भी खिलाड़ी इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं, उनके मन में एक बात तो चल ही रही है। वो ये है कि उन्हें टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में जगह मिलेगी या नहीं।

संजू सैमसन ने बेहतरीन खेल से ठोक दिया है दावा 

टी20 विश्व कप में इस साल भारतीय टीम का विकेटकीपर कौन होगा। ये बड़ा सवाल है। ऋषभ पंत के बारे में वैसे बातें ज्यादा हो रही हैं, लेकिन इस बीच संजू सैमसन भी बड़े दावेदार बनकर उभरे हैं। वे अपनी टीम की कप्तानी तो कर ही रहे हैं, साथ ही बल्लेबाजी भी कमाल कर रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 5 मैचों में तीन बार 50 रन से ज्यादा की पारी खेली है और दो बार तो नाबाद गए हैं। विश्व कप में कम से कम दो विकेट कीपर जाएंगे, ऐसे में संजू सैमसन के भी टीम में शामिल होने की पूरी संभावना है। 

रियान पराग, युजवेंद्र चहल और आवेश खान का भी बेहतरीन प्रदर्शन

इन दो खिलाड़ियों के अलावा रियान पराग, युजवेंद्र चहल और आवेश खान ने भी अपना दावा पेश कर दिया है। रियान पराग इस वक्त बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 5 मैचों में से तीन बार अर्धशतक लगाया है और दो बार नाबाद भी रहे। विराट कोहली के बाद इस साल के आईपीएल में वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। युजवेंद्र चहल की बात की जाए तो उन्हें पिछले कुछ वक्त से भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। लेकिन आईपीएल में वे कमाल खेल दिखा रहे हैं। 5 में से एक भी मैच ऐसा नहीं है, जिसमें चहल विकेटलेस गए हों। जसप्रीत बुमराह के ही बराबर वे भी 10 विकेट अब तक आईपीएल में ले चुके हैं।