नयी दिल्ली : कॉमेडी से लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट करने वाले कपिल शर्मा टेलीविजन के बाद ओटीटी स्पेस में भी यूजर्स के दिल में जगह बना चुके हैं। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ थोड़े वक्त के लिए ओटीटी पर टेलीकास्ट किया जाना हैं।
अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। कपिल शर्मा की जगह लेने यह कॉमेडियन है तैयार आपको बता दें कि कपिल शर्मा के शो ने टीवी से ओटीटी के नेटफ्लिक्स पर जंप मारा है।
ऐसे में चैनल को इस कॉमेडी शो की जगह दूसरा कोई शो चलाना था। कुछ समय के लिए ‘मैडनेस मचाएंगे इंडिया को हंसाएंगे’ टेलीकास्ट किया गया, लेकिन लोगों को हंसाने से चूक हुआ नजर आ रहा है।
यह शो ऑफ एयर होने वाला है। इसकी जगह फेमस कॉमेडियन जाकिर खान कपिल शर्मा की जगह लेने के लिए तैयार हैं।
जी हां, स्टैंड अप कॉमेडी कर अपनी अलग फैन फॉलोइंग सेट कर जाकिर खुद का शो लाने वाले हैं।
जाकिर और चैनल के बीच बातचीत पक्की हो चुक्की है। यह शो कॉमेडी और शायरी पर आधारित होगा। बॉलीवुड सेलेब्स होंगे जाकिर के शो का हिस्साजानकारी के अनुसार, जाकिर के शो का फॉर्मेट ‘द कपिल शर्मा शो’ की ही तरह होगा। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज मेहमान बनकर आएंगे। इस शो का ऑफिशियल नाम रिवील किया जाना बाकी है।
जाकिर खान का कॉमेडी और शायरी मिक्स शो अगस्त से टेलीविजन पर शुरू होगा। बतौर होस्ट टीवी पर जाकिर खान करेंगे डेब्यू जाकिर खान का यह पहला टीवी शो होगा। इस तरह से बतौर होस्ट वह टीवी पर डेब्यू करेंगे।
लेकिन यह पहली बार नहीं है, जब जाकिर किसी कॉमेडी शो का हिस्सा बनने वाले हों। इससे पहले वो साल 2017 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पांचवें सीजन में मेंटर के तौर पर दिखाई दिए थे।
जाकिर खान ने ओटीटी पर ‘फर्जी मुशायरा’ नाम से एक कॉमेडी नॉन-फिक्शन शो भी किया है। ऑफ एयर होने वाला है कपिल शर्मा का शोबता दें कि कपिल शर्मा का ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नेटफ्लिक्स पर टेलीकास्ट हो रहा है। यह शो ऑफ एयर होने वाला है। इसके बाद शो का दूसरा सीजन ओटीटी पर ही शुरू होगा।