धनबाद : आजसू पार्टी के धनबाद जिला प्रधान सचिव सह सांसद प्रतिनिधि रामा शंकर तिवारी ने जेपीएससी द्वारा ली जा रही सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में प्रश्न पत्र का लीक होना झारखंड के लिए शर्मसार बताया है और इसकी सीबीआइ जांच कराने की मांग की है । उन्होंने कहा कि हाल ही में जेएसएससी की परीक्षा में भी प्रश्न पत्र लीक हो गया और इससे झारखंड की बदनामी हुई बावजूद इसके पुनः यह स्थिति जेपीएससी द्वारा ली जा रही परीक्षा के दौरान हो गयी।

उन्होंने कहा कि जेपीएससी द्वारा ली जा रही परीक्षा के दौरान चतरा में तो परीक्षार्थियों ने यह कहकर हंगामा खड़ा कर दिया कि परीक्षा के पूर्व ही प्रश्न पत्र लीक कर दिया गया है । जबकि जामताड़ा जिले के परीक्षा केंद्र का जो दृश्य आया है वह यह स्पष्ट कर रहा है प्रश्न पत्र लीक हो गया।

जामताड़ा के मिहिजाम के एक परीक्षा केंद्र पर तो परीक्षार्थी खुलेआम उत्तर पुस्तिका भरते नजर आये हैं। यह झारखंड सरकार किस तरह से काम कर रही है , स्पष्ट कर रहा है।

उन्होंने कहा कि यह सरकार युवाओं व छात्रों के भविष्य के साथ तो खिलवाड़ कर ही रही है . झारखंड की गरिमा को भी चोट पहुंचा रही है । जेपीएससी प्रश्न पत्र लीक हो जाना और परीक्षार्थियों द्वारा खुले आम उत्तर पुस्तिका को भरना भ्रष्टाचार व अराजकता को ही प्रदर्शित करता है । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सीबीआइ जांच की अनुशंसा करनी चाहिए । ताकि उक्त कांड में संलिप्त दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *