अलकडीहा : जामाडोबा में छापामारी कर बड़ी मात्रा में जब्त की गई अवैध लॉटरी के साथ गुरुवार को जोरापोखर थाना में सिंदरी के पुलिस उपाधीक्षक भूपेंद्र राउत एवं थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने पत्रकार वार्ता कर लॉटरी के अवैध धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा अवैध लॉटरी कि बिक्री पर नकेल कसने की बात कही।
डीएसपी राउत ने कहा कि जोरापोखर थाना क्षेत्र में अवैध लॉटरी कि धंधे कि सूचना एसएसपी को मिली थी।
एसएसपी के निर्देश पर जामाडोबा के तनवीर अंसारी के यहां नाटकीय ढंग से छापामारी कि गई जिसमें नए पुराने लगभग दस करोड़ के अवैध लॉटरी टिकट लगभग तीन सौ छब्बीस किलो जब्त किया गया है।
उन्होंने कहा कि तनवीर ने बड़कीटांड़ में जहांगीर नामक व्यक्ति के घर को लॉटरी टिकटों कि खरीद बिक्री का गोदाम बनाकर वही से धंधा को संचालित कर रहा था।
अवैध लॉटरी के धंधा में संलिप्त तनवीर अंसारी जहांगीर झरिया के शब्बीर और समीर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सभी कि गिरफ्तारी को उसके ठिकानों पर लगातार छापामारी कि जा रही है।
लॉटरी के धंधे में शामिल कई और लोगों के नाम सामने आए है।
उनके खिलाफ भी जल्द ही कार्रवाई करने कि बात कही है। थाना प्रभारी सिन्हा ने कहा कि क्षेत्र में तनवीर के अलावे कई और गिरोह भिन्न भिन्न नामो से डिगवाडीह मांझी बस्ती जियलगोरा सोलह नंबर भागा आदि क्षेत्रों में अवैध लॉटरी कि बिक्री किए जाने कि सूचना मिली है।
पुलिस जल्द ही उक्त अवैध लॉटरी के कारोबारियों को धर दबोचेगी। मौके पर हरेराम सिंह हर्षमनी राम राजेश कुमार आदि थे।