नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी जारी है।
भारत पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। टीम इंडिया को फॉलोऑन बचाने के लिए 12 रन की जरूरत है। टीम इंडिया ने नौ विकेट गंवाकर 234 रन बना लिए हैं। बुमराह और आकाश के बीच 21 रन की साझेदारी हो चुकी है। दोनों हिम्मत और बहादुरी से बल्लेबाजी कर रहे हैं।
भारत को 213 के स्कोर पर नौवां झटका लगा। रवींद्र जडेजा को कमिंस ने मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया। वह 123 गेंद पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप क्रीज पर हैं। भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 33 और रन की जरूरत है।