झारखण्ड/धनबाद : बरोरा थाना क्षेत्र के चिटाही में दो पक्षों के बीच चल रहा जमीन विवाद का मामला गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक ही पक्ष के चार महिलाएं जख्मी हो गई।
जख्मियों में नीरा देवी, रजनी देवी, ऊषा कुमारी, कुंती देवी शामिल हैं। गंभीर रूप से जख्मी नीरा को बेहतर इलाज के लिए एस एन एम एमसीएच धनबाद भेज दिया गया, जबकि रजनी, ऊषा तथा कुंती का इलाज सीएचसी बाघमारा में कराया गया। दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर पुरानी रंजिश है।
क्या है मामला:
चिटाही बस्ती में जमीन विवाद को लेकर डोमन महतो की पत्नी नीरा देवी ने अजय महतो के उपर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया है। मामले की जानकारी देते हुए उक्त महिला ने बताया की रामराज मंदिर चिटाही धाम में वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है। उसी जमीन को लेकर उसके पति व देवर सभी कोर्ट में गवाही देने गए थे।
इसी बीच दोपहर में रामराज मंदिर गेस्ट हाउस के पीछे उसकी सब्जी का खेत को डोजर से पूरी तरह तहस नहस कर दिया गया। इसका विरोध करने पर लोगों ने लाठी डंडे पिटाई कर दी। बीच बचाव करने आई अन्य तीनों से भी मारपीट की ग ई। इधर अजय महतो ने कहा नीरा देवी मुझपर जो भी आरोप लगा रही है वो गलत है।