धनबाद : धनबाद लोकसभा अंतर्गत गोपालीचक का एक युवक विगत लगभग चार – पांच दिनों पूर्व पोखरिया में डुब गया है जिसका पता अभी तक नहीं चल पाया है।
जिसकी सुचना बाघमारा विधायक और धनबाद से भाजपा का सांसद प्रत्याशी एवं गरिबों का मसिहा माननीय श्री ढूल्लूमहतो जी दी गई जिसपर घटना स्थल पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए दुरभाष पर BCCL प्रबंधन एवं DC महोदया से बात कर तुरंत कार्रवाई करने की बात कही जिसपर DC महोदया ने संज्ञान लेते हुए तुरन्त NDRF टिम गठित कर रेस्क्यू करने की बात कही।