गूगल का मानना है कि स्मार्ट ग्लासेस (या AR ग्लासेस) XR तकनीक का भविष्य हैं और ये आज के अधिकांश फीचर्स बिना भारी उपकरणों के प्रदान कर सकते हैं। गूगल ने घोषणा की है कि वह एंड्रॉयड XR पर चलने वाले प्रोटोटाइप ग्लासेस का वास्तविक दुनिया में परीक्षण जल्द ही शुरू करेगा।

Google ने एंड्रॉयड के अलावा एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम Android XR को लॉन्च किया है। Android XR को एक्सटेंडेड रियलिटी (XR) और स्मार्ट ग्लासेज के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें गूगल के Gemini AI का सपोर्ट मिलेगा।

Android XR को अपकमिंग मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट, स्मार्ट ग्लास और ऑग्युमेंटेड रियलिटी (AR) के अलावा वर्चुअल रियलिटी (VR) के साथ पेश किया जा सकता है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही Apple ने visionOS को जो कि एपल विजन प्रो डिवाइस के लिए है।

एंड्रॉयड XR डेवलपर प्रीव्यू

गूगल ने गुरुवार को एंड्रॉयड XR का पहला डेवलपर प्रीव्यू जारी किया, जो डेवलपर्स को नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित एप्स और गेम्स विकसित करने में सक्षम बनाएगा। यह प्रीव्यू एंड्रॉयड एप डेवलपर्स द्वारा उपयोग किए जाने वाले टूल्स जैसे एंड्रॉयड स्टूडियो, जेटपैक कम्पोज, ARCore, OpenXR और Unity को सपोर्ट करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *