ChromeOS में कुछ ऐसी कमियों का पता चला है जिनका फायदा उठाकर हैकर आपके कंप्यूटर/क्रोमबुक का एक्सेस हासिल कर सकते हैं। साथ ही हैकर्स आपकी जासूसी भी कर सकते हैं। हर वो व्यक्ति जो क्रोमबुक इस्तेमाल करता है, इस खतरे से प्रभावित हो सकते हैं।

गूगल क्रोम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए  भारत सरकार ने चेतावनी जारी की है। भारत सरकार की साइबर सिक्युरिटी संस्था CERT-IN ने क्रोम यूजर्स को सावधान रहने को कहा है। CERT ने एक एडवाइजरी में बताया है कि ChromeOS (जो Chromebook में इस्तेमाल होता है) में कई कमजोरियां पाई गई हैं।

ChromeOS में कुछ ऐसी कमियां मिली हैं जिनका फायदा उठाकर कोई हैकर आपके कंप्यूटर/क्रोमबुक का एक्सेस हासिल कर सकते हैं। साथ ही हैकर्स आपकी जासूसी भी कर सकते हैं।

एडवाइजरी में बताया गया है कि हर वो व्यक्ति जो क्रोमबुक इस्तेमाल करता है, इस खतरे से प्रभावित हो सकते हैं।

हो सकती है कम्पूटर की जासूसी
CERT-IN की एडवाइजरी के मुताबिक इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर आपके कम्पूटर तक पहुंच हासिल कर सकते हैं। इससे आपकी पर्सनल जानकारी की जासूसी का खतरा है।

हैकर्स आपका डेटा को चुरा सकते हैं, आपके कंप्यूटर पर गलत काम करवा सकते हैं, या आपकी जरूरी जानकारी हासिल कर सकता हैं। इसका कारण कुछ तकनीकी कमियों को बताया गया है।

सरकारी एजेंसी के मुताबिक, ये खतरा मैकबुक, पीसी या लैपटॉप पर क्रोम चलाने वाले यूजर्स को है। स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ऐसी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *