विदेशी फंडों की निरंतर निकासी और कमजोर वैश्विक बाजार रुझानों के बीच गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। आइए जानें बाजार का विस्तृत हाल।
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार गिरवाट के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 236.42 अंक गिरकर 77,962.69 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 62.45 अंक गिरकर 23,645.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
इस गिरावट का कारण विदेशी फंडों की निरंतर निकासी और कमजोर वैश्विक बाजार रुझान बताए जा रहे हैं। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 236.42 अंक गिरकर 77,962.69 पर पहुंच गया।
एनएसई निफ्टी 62.45 अंक गिरकर 23,645.45 पर आ गया। इसके अलावा, प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस बृहस्पतिवार को अपने तिमाही नतीजों की घोषणा भी करेगी, जिससे पहले निवेशक सतर्क हो गए हैं।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 236.42 अंक गिरकर 77,962.69 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 62.45 अंक की गिरावट के साथ 23,645.45 अंक पर आ गया। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से जोमैटो, अदाणी पोर्ट्स, टाइटन, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे।
वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, मारुति और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर बढ़त में रहे।आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,491.46 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा, जबकि जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.34 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।